पश्चिमी देशों पर रूस का पलटवार, US-EU के सैकड़ों प्लेन जब्त करने की तैयारी

0
1075
MOSCOW REGION, RUSSIA - JUNE 25, 2020: Russia's President Vladimir Putin holds a meeting with members of the Russian Civic Chamber via video link from Novo-Ogarevo residence. Mikhail Klimentyev/Russian Presidential Press and Information Office/TASS (Photo by Mikhail KlimentyevTASS via Getty Images) WILMINGTON, DELAWARE - JULY 14: Democratic presidential candidate former Vice President Joe Biden speaks at the Chase Center July 14, 2020 in Wilmington, Delaware. Biden delivered remarks on his campaign's 'Build Back Better' clean energy economic plan. (Photo by Chip Somodevilla/Getty Images) Mikhail KlimentyevTASS via Getty; Chip Somodevilla/Getty

रूस-यूक्रेन जंग का आज 22वां दिन हो गए हैं। रूसी सेना राजधानी कीव के काफी नजदीक पहुंच गई है। पश्चिमी देशों की तरफ लगाए जा रहे प्रतिबंधों के पलटवार में रूस ने कड़ा एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस अमेरिका और यूरोपियन कंपनियों के मालिकाना हक वाले सैकड़ों कमर्शियल प्लेन जब्त करने रहा है।
दूसरी तरफ मारियुपोल के ड्रामा थिएटर के तहखाने में छिपे हुए नागरिक सुरक्षित बच गए हैं। अब इन्हें बाहर निकाला जा रहा है। मारियुपोल के डिप्टी मेयर का कहना है कि कि रूसी हमले की वजह से शहर का 80 से 90% हिस्सा तबाह हो चुका है।