वॉशिंगटन: धरती के बाहर किसी और ग्रह पर जीवन की खोज के लिए कई सारे मानक देखे जाते हैं। सितारों का चक्कर काटने वाले किसी ग्रह (exoplanet) पर जीवन तब मुमकिन हो सकता है जब इसकी अपने सितारे से दूरी गर्मी और रोशनी के लिहाज से सटीक हो, जहां वायुमंडल भी पर्याप्त मोटा हो, पानी मौजूद हो और ऑक्सिजन भी हो। एक ताजा स्टडी में पाया गया है कि ऐसे ग्रह जो सितारे का चक्कर लगाते हुए एक ओर झुके हों, उन पर ज्यादा अडवांस्ड और कॉम्प्लेक्स जीवन की संभावना बढ़ जाती है।
इस स्टडी में पाया गया है कि किसी ग्रह के उसकी धुरी पर झुके होने से उस पर मौजूद महासागरों में ज्यादा ऑक्सिजन बनती है। दरअसल, इससे बायॉलजिकल तत्व बेहतर रीसाइकल होते हैं। धरती जितने कोण पर सूक्ष्मजीवियों के लिए बेहतर हालात पैदा होते हैं और बड़े जीवों में भी मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। इससे ऑक्सिजन पैदा करने वाले सिंपल जीवों के साथ-साथ ज्यादा कॉम्प्लेक्स और अडंवास्ड जीव पैदा होने की संभावना भी बढ़ जाती है।