अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी में क्यों हो रही है देरी, सामने आई ये वजह

0
1528

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की खबरें काफी दिनों से आ रही हैं। दोनों की शादी का इंतजार फैन्स को भी है, लेकिन हर बार शादी में देरी की खबर सुनकर फैन्स निराश हो जाते हैं। अब इस देरी की वजह सामने आई है। खबरें आ रही हैं कि मलाइका तो शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन अर्जुन की वजह से शो में देरी हो रही है। अर्जुन अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। अर्जुन का परिवार चाहता है कि ये शादी जल्दी हो जाए, लेकिन अर्जुन अभी तैयार नहीं है। अर्जुन को जब सही समय लगेगा वह शादी कर लेंगे।

अब ये सब खबरें सच है कि नहीं वो तो अर्जुन और मलाइका ही बता सकते हैं।

शादी को लेकर परिवार के प्रेशर पर अर्जुन ने कही थी ये बात…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन से पूछा गया था कि क्या उनके परिवार वालों की तरफ से उन्हें शादी का कोई प्रेशर नहीं है तो अर्जुन ने कहा था, ‘मेरे परिवार वालों को ये पता है कि मैं सुनता सबकी हूं, लेकिन करता अपनी हूं। उन्हें मुझपर भरोसा है कि मैं जो भी करूंगा सही करूंगा। मैं हमेशा से ज्यादा ही मैच्योर रहा हूं। उन्हें पता है कि मैं जब कोई फैसला लूंगा तो उन्हें माइंड में रखकर लूंगा, तो ना मैं ज्यादा जल्दी करूंगा, ना ज्यादा लेट सिर्फ तब जब मुझे सही लगेगा।’

अर्जुन ने आगे कहा, ‘अगर मुझे लगेगा कि अब मुझे सैटल हो जाना चाहिए तो मैं इसे छिपाऊंगा नहीं।’

मलाइका ने शादी को लेकर दिया था ये बयान…

जब मलाइका से शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था, अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम एक समय पर एक ही कदम उठा सकते हैं। हम अभी स्टेप बाय स्टेप चल रहे हैं।’