ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा भारत में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में सहायता

0
948

विक्टोरिया – भारत में कोविड-19 की मौजूदा लहर के विरुद्ध लड़ाई में सहायता करने के लिए ब्रिटिश कोलंबिया कैनेडियन रेडक्रॉस को राहत फंड उपलब्ध करवा रहा है।

“जैसे-जैसे कोविड-19 की महामारी भारत में तेजी से फैल रही है, इसका प्रभाव सारे विश्व में महसूस हो रहा है”, प्रधान मंत्री जॉन हौर्गन ने कहा। “ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा दी जाने वाली राहत राशि से देश के विभिन्न भागों में जन स्वास्थ्य कार्यों के लिए तत्काल जरूरी मेडिकल उपकरण तथा तकनीकी सहायता उपलब्ध कराए जाएंगे। इस चुनौतीपूर्ण समय में जिन लोगों के परिवार भारत में हैं, हम आप सभी के साथ खड़े हैं”।

ब्रिटिश कोलंबिया की सरकार कैनेडियन रेडक्रॉस को $500,000 राशि दे रही है जो भारतीय रेडक्रॉस को ऐसे स्थानों पर लोगों की सहायता पहुंचाने में मदद करेगी जो कोविड-19 से प्रभावित हैं अथवा जहां प्रभावित होने का खतरा है।

“यह महामारी ब्रिटिश कोलंबिया तथा सारे विश्व में लोगों तथा परिवारों के लिए विनाशकारी रही है और इस समय भारत इससे बुरी तरह प्रभावित है”, ब्रिटिश कोलंबिया तथा यूकोन के लिए कैनेडियन रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष पैट क्यूईली ने कहा। “ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आज घोषित राशि से भारत में ऐसे अनगिनत लोगों को आवश्यक देखभाल तथा सामान उपलब्ध करा के उनका जीवन बचाया जा सकता है जो कोविड-19 से प्रभावित हैं या जिन्हें प्रभावित होने का खतरा है।“

ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा दी जाने वाली सहायता उस $10 मिलियन के अतिरिक्त है जो फैडरल सरकार ने कैनेडियन रेडक्रॉस को दिए हैं ताकि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की सहायता की जा सके। कैनेडा के योगदान से आवश्यक सामान तथा दवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जिनमें क्लीनिकों तथा एंबुलेंसों के लिए आक्सीजन सिलिंडर भी शामिल हैं।

ब्रिटिश कोलंबिया के वे वासी जो भारत की आपात स्थिति में की जा रही कोशिशों के लिए राशि दान करना चाहते हैं, वे इंडिया कोविड-19 रिस्पांस अपील के जरिए www.redcross.ca पर जाकर या 1-800-418-1111 पर फोन करके अपना योगदान कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, भारत में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई के लिए दान-राशि प्रांत के सभी बीसी कैनाबिस तथा बीसी लिकर स्टोर्ज़ में सोमवार मई 17 से स्वीकार की जाएंगी।