भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद बहुत ही भावुक हो उठीं। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन के राष्ट्रपति चुने जाने के साथ ही वह उप राष्ट्रपति चुन ली गईं। अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनने वाली वह पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली एशियाई मूल की नागरिक होंगी।
भावुक हुईं कमला
ज़ाहिर है, इस भावुकतपूर्ण घड़ी में उन्हें सबसे अधिक याद अपनी माँ की आई, वह माँ जो 19 साल की उम्र में भारत छोड़ हजारों किलोमीटर दूर अमेरिकी चली गईं। वह माँ, जिसने कमला के जन्म के कुछ साल बाद से ही अपनी बच्ची को अकेले पाल पोष कर बड़ा किया।
निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेअर के विलमिंग्टन स्थित आवास पर मौजूद सैकड़ों लोगों की तालियों की गड़गड़हाट के बीच कमला ने कहा, ‘आज मैं सोच रही हूं उनके बारे में और कई पीढ़ियों की अश्वेत, एशियाई, श्वेत, लातिनी और मूल अमेरिकी महिलाओं की कई पीढ़ियों के बारे में, जिन्होंने इस देश के इतिहास में अहम भूमिका निभाईं और आज के दिन की आधारशिला रखीं।’