चालिस सालों बाद ईरान का फुटबॉल स्टेडियम कल एक एतिहासिक क्षण का गवाह बना. ईरान और कंबोडिया के बीच खेल गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच को देखने महिलाएं लंबे संघर्ष के बाद स्टेडियम में जा सकीं. दरअसल ईरान ने 40 सालों से यहां किसी फुटबॉल या दूसरे स्टेडियमों में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा रखी थी.
ईरान सरकार ने हाल में ही स्टेडियमों में महिलाओं के आने पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया था. दरअसल फीफा ने कहा था कि अगर ईरान ऐसा नहीं करता तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा. निलंबन से डरकर ईरानी फुटबॉल संघ ने फीफा को आश्वस्त किया था कि वह महिलाओं को स्टेडियम में आने की इजाजत देगा. इसके बाद यहां हजारों की संख्या में महिलाएं स्टेडियम में पहुंची और उन्होंने मैच देखा.