अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

0
1824

देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर अनुराग कश्यप, अपर्णा सेन, अदूर गोपालकृष्णन, मणिरत्नम और कोंकणा सेन शर्मा जैसी लगभग 49 प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा. उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने विचार व्यक्त किए और इस मुद्दे पर चिंता जताई.

लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन ट्वीट के जरिए कश्यप विवाद पड़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि एक ट्विटर यूजर ने उन्हें ऐसा लिखने पर जान से मारने की धमकी दी है.

कश्यप ने इस जवाब देने में देर नहीं लगाई और उन्होंने इस ट्वीट को मुंबई पुलिस को भेज दिया था. उधर पुलिस ने भी निर्देशक को जवाब देने काफी तेजी दिखाई. मुंबई पुलिस ने अनुराग को जवाब देते हुए लिखा, “साइबर पुलिस स्टेशन को उस यूजर का विवरण भेज दिया गया है. कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज करने का अनुरोध करें.”