विमान में किस जगह छुप कर यात्रा करते हैं लोग?

0
1618

बीते रविवार की दोपहर एक व्यक्ति अचानक आसमान से लंदन के रिहायशी इलाके के एक बगीचे में गिरा.

जब वो गिरा तो उसकी मौत हो चुकी थी लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उसके शव को कोई ख़ास नुकसान नहीं पहुंचा था.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘वो कठोर बर्फ़ की तरह’ हो गया था.

पुलिस के मुताबिक, माना जा रहा है कि वो शख़्स नैरोबी से हीथ्रो एयरपोर्ट आ रहे केन्या एयरवेज़ के विमान में लैंडिंग वाली जगह पर छिपकर बेटिकट सफ़र कर रहा था.

विमान में लैंडिंग गियर का मतलब है पहियों और पार्ट्स के सेट की वो जगह जो लैंड करते वक़्त खुलती है.