तीन अरब लोगों के सुपरस्टार आमिर खान

0
2706

पिछले कुछ सालों में आमिर खान ने साबित कर दिया है कि सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे उनका बोलबाला है। इसलिए भारत के साथ-साथ चीन में भी आमिर के अनगिनत प्रशंसक हैं।
चीन में 1.4 अरब और भारत मे 1.35 अरब की जनसंख्या के साथ, बिना किसी शक के आमिर खान दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर की पिछली तीन फिल्में पीके (2014), दंगल (2016) और सीक्रेट सुपरस्टार (2017) दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में शामिल हैं।
दंगल ने 1908 करोड़ और सीक्रेट सुपरस्टार ने 874 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दोनों फ़िल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। पड़ोसी देश से प्राप्त हुए जबरदस्त प्यार के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, “चीन में मेरी लोकप्रियता महज एक हादसा है। कई लोग यह नहीं जानते कि 2009 में 3 इडियट्स चीन में पायरेसी के जरिये रिलीज हुई थी।
मुझे लगता है कि वे वास्तव में शिक्षा प्रणाली के इस विषय के साथ खुद को जोड़ने में संभव रहे। उसके बाद पीके, और यहां तक कि टीवी शो सत्यमेव जयते के साथ उन्होंने मेरे काम को फॉलो करना शुरू किया और जब चीन में दंगल रिलीज हुई, वहाँ की जनता मुझे और मेरे काम के बारे में जानती थी। इसके अलावा, चीन में फ़िल्म के शानदार बिज़नेस की वजह स्क्रीन की अधिक संख्या है। भारत में, जहाँ हमारे पास 5,000 थिएटर हैं वहीं चीन थिएटर की संख्या 45,000 है। भले ही दोनो देशों की जनसंख्या (लगभग 1.35 अरब भारत में और 1.4 अरब चीन) में ज़्यादा अंतर नही है।