दर्शकों को फिर गुदगुदाएगी अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी

0
1152

नई दिल्ली: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ‘गोलमाल’ (Golmaal) सीरीज में एक और अध्याय जोड़ने जा रहे हैं. दोनों इस फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने फिल्म बनाने की पुष्टि करने के साथ ही फिल्म का शीर्षक भी बताया, जो ‘गोलमाल फाइव’ (Golmaal 5) है. इस बारे में अजय देवगन ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. साथ ही रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. अजय देवगन के इस ट्वीट पर फैन्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा, “मैंने और रोहित ने इस पर बातचीत की और हमने गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म बनाने का निर्णय लिया. यह फ्रेंचाइजी हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक लंबी दौड़ लगाने वाली ही फिल्म नहीं है, बल्कि यह मेरे पंसदीदा फिल्मों में से भी एक बन सकती है, जैसा कि हमने इससे पहले की फिल्मों को लेकर कहा था.” ‘गोलमाल फाइव’ (Golmaal 5) की स्क्रिप्ट तैयार है और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी बाकी फिल्मों की शूटिंग खत्म होते ही जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं.