बंगाली टीवी एक्ट्रेस बृष्टि रॉय (Brishti Roy) का जीना पिछले कुछ दिनों से मुहाल हुआ है. बृष्टि रॉय को पिछले कुछ समय से पूरे बंगाल से कॉल आ रहे थे, और लोग उनसे तरह-तरह की बातें कर रहे थे. अकसर उनसे एस्कॉर्ट सर्विस को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे. लेकिन जब इस मामले की पूरी हकीकत बृष्टि रॉय के सामने आई तो उनके होश ही उड़ गए. कोलकाता की लोकल ट्रेन्स और रेलवे स्टेशनों पर पिछले 10 दिन से ऐसे पोस्टर जगह-जगह लगे हुए थे, जिनमें बृष्टि रॉय (Brishti Roy) का नाम, फोटो और मोबाइल नंबर दिए गए थे, और यह एस्कॉर्ट सर्विस का पोस्टर था.
बृष्टि रॉय (Brishti Roy) ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में कहा, ‘मुझे 24 अगस्त से अनजान नंबरों से कॉल आने लगे थे. उस दिन शनिवार था. शुरुआत में तो मुझे लगा यह स्पैम कॉल हैं और कुछ कॉल्स को शुरुआती बातचीत के बाद बंद कर दिया. तीन बाद, एक दोस्त ने मुझे लोकल ट्रेन में पोस्टर के बारे में बताया. यह पोस्टर एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन था जिसमें मेरा नाम, फोटो और कॉन्टेक्ट नंबर दिया गया था. मेरे दोस्त ने पोस्टर की फोटो खींची और मुझे भेज दी. मैं शॉक्ड रह गई और मुझे समझ नहीं आया कि मैं कैसे रिएक्ट करूं. लेकिन लगातार मेरे पास कॉल आते रहे और लोग सर्विस के रेट पूछ रहे थे. सभी बता रहे थे कि उन्हें मेरा नंबर एस्कॉर्ट सर्विस के विज्ञापन वाले पोस्टर से मिला है. लोग मुझसे पूछ रहे थे कि पोस्टर पर दिखने वाली लड़की एक्ट्रेस बृष्टि रॉय ही है.’ इस बातचीत को सुनकर बृष्टि के होश ही उड़ गए.