कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले, ‘अगर सिद्धू काम नहीं करना चाहते, तो मैं कुछ नहीं कर सकता’

0
1861

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू अपना काम नहीं करना चाहते तो मैं इस संबंध में कुछ नहीं कर सकता. सिंह ने कहा कि सिद्धू को अपने नए पोर्टफोलियो को स्वीकार करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार में एक अनुशासन होता है, यह इसे प्रभावी ढंग से काम करना है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू ने सुलह का कोई प्रयास किया है, इस पर सिंह ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “मेरा सिद्धू से कोई विवाद नहीं है. यदि सिद्धू को कोई दिक्कत है तो आपको उनसे बात करनी चाहिए.” मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई मंत्री कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा भेजता है तो इससे भी कोई दिक्कत नहीं है.

सिंह ने कहा, “मेरा सिद्धू से कोई विवाद नहीं है. सच यह है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद मैंने उन्हें बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग सौंपा था. मुझे बताया गया है कि उन्होंने मेरे ऑफिस में पत्र भेजा है, तो उसे पढ़ने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा.”