अनुपम खेर को क्यों नहीं मिल रही हैं हिंदी फ़िल्में?

0
2644

पद्म भूषण से नवाजे गए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पांच सौ से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अनुपम खेर के फ़िल्मी करियर में फ़िलहाल इंटरवल चल रहा है.

उनके पास अभी हिंदी की कोई फ़िल्म नहीं है, हालांकि वो शुक्रवार को रिलीज हो रही फ़िल्म ‘वन डे- जस्टिस डिलिवर्ड’ में नज़र आ रहे हैं.

इस फ़िल्म में अनुपम खेर एक जज की भूमिका निभा रहे हैं. फ़िल्म में ईशा गुप्ता भी लीड रोल में हैं.

फ़िल्म के साथ-साथ राजनीति में अपनी दख़ल रखने वाले अनुपम खेर भारतीय जनता पार्टी का खुल कर समर्थन करते दिखते हैं.

अनुपम मानते हैं कि इन्हीं वजहों से उन्हें बॉलीवुड में अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है.

बीबीसी से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, “ज़्यादा से ज़्यादा लोग क्या कर लेंगे? मुझे काम नहीं देंगे. मैं 99.9 फ़ीसदी लोगों के बीच लोकप्रिय हूं और उन 0.01 फ़ीसदी लोगों की ज़रूरत नहीं है, जो मुझे अलग-थलग करना चाहते हैं.”

अनुपम खेर कहते हैं कि ये बचे लोग मुझे अपनी फ़िल्मों में कास्ट नहीं करते हैं. “लेकिन मैं भी उनसे काम थोड़े ही हूं, मेरा नाम हॉलीवुड के 10 प्रभावशाली नामों में शामिल है.”