कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों ने ली एक ही दिन शपथ

0
1985

17 दिसंबर 2018 यानी आज कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों ने एक ही दिन में शपथ ली है. आज राजस्थान में अशोक गहलोत ने, मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. बड़ी बात ये है कि इन तीनों ही राज्यों में इससे पहले बीजेपी की सरकारें थीं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. अशोक गहलोत के साथ ही सचिन पायलट ने राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली. राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि अशोक गहलोत तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले गहलोत साल 1998 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. तब उनका कार्यकाल 2003 तक रहा था. फिर वह साल 2008 से 2013 तक दूसरा कार्यकाल पूरा करने में सफल रहे थे.
राजस्थान में अशोक गहलोत के शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने अकेले ही शपथ ली. भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस शपथ समारोह में कांग्रेस और विपक्ष के कई कद्दावर नेता मौजूद थे. सूबे में डेढ़ दशक से चली आ रही बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान की सरकर को हराकर कांग्रेस ने सरकार बनाई है. कमलनाथ छिंदवारा से सांसद हैं.
राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. भूपेश बघेल ने शाम करीब साढ़े छह बजे शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश बघेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.