कनाडा विधानसभा सत्र का प्रारंभ

0
4413

टोरंटोः सर्दियों की छुट्टियां  समाप्त हो गई जिसके पश्चात  विधानसभा का पहला सत्र  प्रारंभ हो गया था जिसमें सबसे पहला मुद्दा हाइड्रो बिल का  उठाया जाना तय हुआ। इसके  निर्णय के पश्चात ही प्रांत के  अन्य मुख्य मुद्दों को चर्चा के  लिए चुना जाएगा। लेकिन  नेताओं और विधायकों के अनुसार वर्तमान समय के अंदर  अभी इससे महत्वपूर्ण कोई भी  चर्चा अनिवार्य नहीं हैं। लोगों  का गुस्सा इस बात को लेकर और अधिक बढ़ गया हैं कि  पिछले दस वर्षों के अंदर  बिजली के दाम लगभग दोगुने  तक कर दिए गए हैं, जिसक लिए प्रिमीयर कैथलीन वीन को  बहुत अधिक क्रोध का सामाना  करना पड़ सकता हैं। माना जा  रहा हैं कि पिछले कुछ माह पूर्व  प्रिमीयर कैथलीन वीन द्वारा  बिजली बढ़ोत्तरी के आदेशों को  भारी भूल माना गया था,  जिसके पश्चात उन्होंने इस  बिलों में कमी को लेकर अनेक  प्रकार के विचारों को सबके  साथ साझा किया, और लोगों  से वादा किया कि शीघ्र ही इस  पर कार्य करेंगी और इसे कम  करवाएंगी, परन्तु अभी तक  कोई जमीनी कार्यवाही भी नहीं  की गई।  जिसके कारण प्रिमीयर  कैथलीन वीन की साख दावं पर  लगी हुई हैं, जिसके कारण वह  बहुत अधिक परेशानी में पड़  सकती हैं। वीन ने आगे कहा  कि हमने यह देखा कि अनेक  प्रांतों में बिजली दर पिछले कुछ  वर्षों में बहुत अधिक बढ़ी हैं,  जिस पर नियंत्रण पाना बहुत  अधिक आवश्यक हैं। इस  प्रकार के तेज रफ्तार वृद्धि को  तुरंत रोकना होगा अन्यथा देश  कभी भी गरीबी से बाहर नहीं  आ सकेगा। एनडीपी ने वीन  की बातों का खंडन करते हुए  कहा कि बहुप्रयोजन बिल को  इन वितरण कंपनियों को बंद  कर देना चाहिए, जिससे  सर्दियों में कटने वाली बिजली  का भ्ी हम भुगतान नहीं कर  सकते। एनडीपी हाऊस लीडर  गील्स बीसन ने सरकार के  हाऊस लीडर यासीर नकवी को  एक पत्र द्वारा कहा कि इस अ ा प  ित क   िस् थ् ा  ित म े ं  डिशकनेक्शन के डर से हमारे  प्रस्ताव को तीनों स्टेज में पारित  करना चाहिए और इसी दिन  एक कानून भी पारित करना  चाहिए।