क्या जापान भी बनाएगा न्यूक्लियर वेपन?

0
981
Japanese Prime Minister Shinzo Abe reviews Japanese Self-Defence Forces' (SDF) troops during the annual SDF ceremony at Asaka Base in Asaka, north of Tokyo, Japan, October 14, 2018. REUTERS/Kim Kyung-Hoon

रूस-यूक्रेन जंग के बाद जापान भी अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत हो गया है। जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने एक अहम घोषणा की है। LDP अब देश में न्यूक्लियर वेपन्स को विकसित करने और तैनात करने की संभावनाओं पर चर्चा कराएगी। दूसरे विश्व युद्ध में परमाणु हमला झेल चुके जापान में, लंबे समय से तीन नॉन न्यूक्लियर प्रिंसिपल्स का पालन किया जा रहा है।