Virat Kohli डे-नाइट टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, टूट सकता है Dhoni का ये बड़ा रिकॉर्ड

0
986

अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 24 फरवरी से खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के निशाने पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास रच सकते हैं.

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) अगर इंग्लैंड के खिलाफ इस डे नाइट टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो विराट कोहली की कप्तानी में अपनी धरती पर यह भारत की 22वीं जीत होगी. इस तरह विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल बतौर कप्तान घरेलू सरजमीं पर 21-21 टेस्ट मैच जीतकर बराबरी पर हैं. चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद विराट ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब कोहली के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका होगा.