भारत में पहली कोरोना वैक्सीन को साल के अंत तक मिल सकती है इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

0
1090

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे भारत के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने कई सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि भारत में इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल सकती है। दरअसल, दो वैक्सीन निर्माता कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और फाइजर(Pfizer) ने भारत में उनकी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) को आवेदन भेजा है। फिलहाल इसकी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

इस बीच, इससे जुड़े कई सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया है कि केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) का विशेषज्ञ पैनल फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका वैक्सीन और फाइजर कंपनी की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के आवेदन की समीक्षा कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि इसको लेकर विशेषज्ञ समिति की समीक्षा के बाद इसको इस सप्ताह के अंत तक मंजूरी मिलने की संभावना है।