सुशांत सिंह राजपूत की फैमली और वकील ने की रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग, एक्ट्रेस ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी

0
1708

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब डेढ़ महीना बीत चुका है लेकिन इसके बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में शनिवार को सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं इस केस में रिया को लेकर केके सिंह कई खुलासे करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बेटे के साथ रिया ने धोखाधड़ी की तथा उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया है। एफआईआर के बाद अब रिया को गिरफ्तार करने की बात सामने आई है।

टाइम्स नाउ से बात करते हुए, सुशांत परिवार के वकील विकास सिंह ने खुलासा किया कि वह उम्मीद कर रहे थे कि रिया चक्रवर्ती को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कहा जाता है कि यह अब तुरंत होना चाहिए। वहीं डीएनए के रिपोर्ट की मानें तो मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने एफआईआर होते ही अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया कि उनके वकीलों ने जरुरी दस्तावेजों का एक ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है और रिया ने उसपर दस्तखत भी दिए हैं। आज वो सेशंस कोर्ट हाजिर होने वाले हैं।

बता दें कि फिल्म ‘जलेबी’ एक्ट्रेस रिया पिछले एक साल से अभिनेता के साथ रिलेशनशिप में थी। केस की मामले की बात करें तो रिया के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसमें धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 शामिल हैं। केके सिंह ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले साल मई 2019 में अपने बेटे के साथ दोस्ती की और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए उसके संपर्कों का इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रिया को उनके परिवार ने सहायता प्रदान की थी क्योंकि वे उनकी संपत्ति को देख रहे थे। के के सिंह चाहते हैं कि पुलिस यह जांच करे कि अभिनेता द्वारा रखे गए बैंक खाते में जमा 15 करोड़ रुपये कहां स्थानांतरित किए गए हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि अभिनेत्री ने सुशांत के परिवार के किसी भी सदस्य को अभिनेता के साथ रहने से मना कर दिया।