चीन के वुहान से शुरू हुए घातक ‘कोरोना वायरस’ का तांडव पूरी दुनिया में मचा है और इस कोरोना महामारी (कोविड-19) का संक्रमण सबसे अधिक सुपरपावर देश अमेरिका पर मंडराया है। कोरोना के जारी कहर के चलते अमेरिका की स्थिति काफी गंभीर हो गई है, ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प बौखलाए हुए है, आए दिन एक न एक नई खबर भी सामने आ रही है।
WHO को दी यह धमकी :
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रैंस कर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएच (WHO) को लेकर बड़ा फैसला लेते हुये ये धमकी दी है और फिर स्वंय ने अपने इस बयान का खंडन भी किया। जानें आखिर क्या है अमेरिकी ट्रम्प द्वारा की गई धमकी-
डोनाल्ड ट्रंप का कहना :
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने डब्ल्यूएचओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा है कि, वे फंडिंग पर रोक लगाने वाले हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़ी मात्रा में धन प्राप्त होता है, उन्होंने मेरे द्वारा लगाये गये यात्रा प्रतिबंध की आलोचना की और असहमती जताई। वे बहुत सारी चीजों के बारे में गलत थे। वे बहुत चीन-केंद्रित लगते हैं। हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च होने वाली रकम पर रोक लगाने जा रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प
धमकी के बाद ट्रम्प ने दी सफाई :
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने WHO को दी गई धमकी वाले बयान पर सफाई देते हुए इस बात से इंकार करते हुए कहा कि, वह कह रहे हैं कि, “नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा। मैंने कहा कि मैं इसे देखता हूं।”
बता दें कि, जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी सामने आई जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में घातक कोरोना वायरस कोविड-19 से पिछले 24 घंटों में करीब 2000 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं अब तक इस देश में कोरोना वायरस के शिकार हुए लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 12021 हो गई है एवं लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।