उपचुनावों की ट्रुडो ने की घोषणा

0
4642
PARIS, FRANCE - NOVEMBER 29: Canadian Prime minister, Justin Trudeau makes a statement during a press conference next to French President Francois Hollande at the Elysee Presidential Palace on November 29, 2015 in Paris, France. France will host climate change conference COP21 in Paris from November 30 to December 11, 2015. (Photo by Chesnot/Getty Images)

औटवाः मारुली बेलानगर की अकास्मिक मृत्यु के पश्चात औटवा सीट के खाली होने के बाद प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने उपचुनावों की घोषणा कर दी हैं। ये चुनाव आगामी 3 अप्रैल को सुनिश्चित किए गए हैं, ज्ञात हो कि बेलानगर इस पद पर लिबरल पार्टी की ओर से गत 20 वर्षों से निर्वाचित थे, उनकी मृत्यु पिछले वर्ष अगस्त 2016 में हो गई थी। इस वर्ष होने वाले यह पहले चुनाव होंगे। सूत्रों के अनुसार इस माह के अंत तक ट्रुडो द्वारा कालग्रे हैरीटेज के भी उपचुनावों की घोषणा की जा सकती हैं, जहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हो गएं। जिसके कारण मार्च के अंत तक वहां उपचुनावों की तिथियों की घोषणा की जाएगी। गौरतलब हैं कि इस ग्रीष्म में, टोरंटो एरिया के मार्कहम-थ्रोनहिल पर रहे लंबे समय से लिबरल के जॉन मक्कॉलम द्वारा और दूसरी ओर लिबरल स्टीफन डायन द्वारा यूरोपियन संघ और जर्मनी के राजदूत बनने के कारण उनके पद रिक्त होने से वहां भी उपचुनावों की घोषणा की जा सकती हैं।