श्रीदेवी की मौत के पीछे दाऊद का हाथ, साजिश का अंदेशा!

0
4978

कई लोगों का मानना है कि यह मौत स्वाभाविक नहीं है। इसके पीछे साजिश है। एक फिल्म निर्माता ने भी इस तरह का दावा किया था और अदालत से जांच करने को कहा था। उसका कहना था कि बाथटब सिर्फ पांच फीट का था और उसमें श्रीदेवी कैसे डूब सकती हैं।
अब दिल्ली के रिटायर्ड एसीपी वेदभूषण का का कहना है कि यह सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्हें यह संदेह है कि इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ हो सकता है जिसकी भारत को अरसे से तलाश है।
दाऊद की दुबई में अच्छी चलती है और प्रिंस फैमिली से भी उसके अच्छे संबंध है।
वेदभूषण ने दावा किया है कि वे एक रात के लिए दुबई के उसी होटल में रूके थे जहां श्रीदेवी की मौत हुई थी। वेदभूषण इस मामले की जांच करवाना चाहते हैं और सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की सोच रहे हैं।